जरुरी जानकारी | कर्नाटक बैंक ने जून तिमाही में 196 करोड़ रुपये का सबसे ऊंचा तिमाही मुनाफा कमाया

नयी दिल्ली, 10 जुलाई निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक ने चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 196.38 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। यह बैंक का किसी एक तिमाही का सबसे ऊंचा लाभ है। लागत कटौती के विभिन्न उपायों तथा मूल आय में अच्छी वृद्धि से बैंक अच्छा लाभ कमा पाया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 175.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

यह भी पढ़े | रामविलास पासवान का बड़ा बयान-कहा चिराग जो फैसला लेंगे, हम उनके साथ.

बैंक ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 11.95 प्रतिशत बढ़कर 196.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह उसका सबसे ऊंचा तिमाही मुनाफा है।

तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 2,134.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,749.33 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान बैंक का परिचालन लाभ 93.43 प्रतिशत बढ़कर 677.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 350.01 करोड़ रुपये रहा था।

यह भी पढ़े | बीजेपी को पूरा भरोसा, पश्चिम बंगाल में 2021 में बनकर रहेगी सरकार.

तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 8.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 494.59 करोड़ रुपये से बढ़कर 535.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

मेंगलुरु मुख्यालय वाले बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) तिमाही के दौरान बढ़कर कुल ऋण का 4.64 प्रतिशत हो गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.55 प्रतिशत थीं। हालांकि, इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए 3.33 प्रतिशत से घटकर 3.01 प्रतिशत पर आ गया।

मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 2,437.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,557.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं शु्द्ध एनपीए 1,759.77 करोड़ रुपये से घटकर 1,630.65 करोड़ रुपये रह गया।

जून तिमाही में डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए बैंक का प्रावधान दोगुना से अधिक होकर 509.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 201.14 करोड़ रुपये था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)