देश की खबरें | कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस दो-तीन दिन में प्रत्याशियों की सूची आलाकमान को भेजेगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस राज्य में तीन विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की अंतिम सूची दो-तीन दिन में पार्टी आलाकमान को भेजेगी।
बेंगलुरु, 16 अक्टूबर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस राज्य में तीन विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की अंतिम सूची दो-तीन दिन में पार्टी आलाकमान को भेजेगी।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि उपचुनाव की तैयारियां औपचारिक रूप से बृहस्पतिवार को शुरू होंगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हम अपना काम करेंगे। आज हमारे कुछ कार्यक्रम हैं। इन्हें खत्म होने दीजिए। कल से हम इसे (चुनाव की तैयारियों) आगे बढ़ाएंगे। हमने स्थानीय नेताओं के साथ पहले ही अपनी बैठकें कर ली हैं। दो से तीन दिन में हम उम्मीदवारों पर अंतिम रिपोर्ट (कांग्रेस आलाकमान को) भेज देंगे।’’
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया बुधवार को उपचुनाव की तैयारी और प्रत्याशियों को लेकर चर्चा करेंगे।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) एवं संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के प्रमुख के.सी. वेणुगोपाल पीएसी से संबंधित बैठक में हिस्सा लेने के लिए शहर में ही हैं। शिवकुमार ने कहा, ‘‘हम शाम को उनसे मुलाकात करेंगे....वह हमारे नेता हैं।’’
भारत के निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि संदूर, शिगगांव और चन्नपटना विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
मई में हुए आम चुनावों में कांग्रेस के ई. तुकाराम, भाजपा के बसवराज बोम्मई और जद(एस) के एचडी कुमारस्वामी के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद संदूर, शिगगांव और चन्नपटना विधानसभा सीट रिक्त हो गई हैं इसीलिए इन सीट पर उपचुनाव जरूरी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)