कल्याण ज्वेलर्स की अक्षय तृतीया पर ऑनलाइन बिक्री की तैयारी

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि ग्राहक दो ग्राम से ऊपर सोने की खरीद कर सकते हैं। उन्हें अक्षय तृतीया के दिन उनके द्वारा बताये गये प्लेटफार्म के माध्यम से स्वर्ण स्वामित्व प्रमाणपत्र भेज दिया जाएगा।

चेन्नई, 19 अप्रैल आभूषण विक्रेता कंपनी कल्याण ज्वेलर्स ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये देशभर में लागू लॉकडाउन (बंद) के चलते अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में इस साल स्वर्ण स्वामित्व प्रमाणपत्रों की ऑनलाइन बिक्री करने की तैयारी की है। कंपनी ने रविवार को इसकी घोषणा की।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि ग्राहक दो ग्राम से ऊपर सोने की खरीद कर सकते हैं। उन्हें अक्षय तृतीया के दिन उनके द्वारा बताये गये प्लेटफार्म के माध्यम से स्वर्ण स्वामित्व प्रमाणपत्र भेज दिया जाएगा।

इस साल अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को है। अक्षय तृतीया को सोने की खरीद को शुभ माना जाता है। हालांकि, देश में तीन मई तक लॉकडाउन लागू है।

कंपनी अधिकारियों ने कहा कि यह पहली बार है जब अक्षय तृतीय लॉकडाउन के बीच आया है। ऐसे में ग्राहकों के सवालों से सोशल मीडिया पर हमारे पन्ने भर गये हैं कि वे कैसे सोना खरीद सकते हैं।

ग्राहकों की इसी मांग को देखते हुए स्वर्ण प्रमाणपत्र का समाधान निकाला गया है।

कंपनी 21 अप्रैल से अपनी वेबसाइट के जरिये स्वर्ण प्रमाणपत्रों की बिक्री शुरू करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\