जरुरी जानकारी | जेएसडब्ल्यू एनर्जी की चालू वित्त वर्ष में 15,000 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय की योजना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. जेएसडब्ल्यू एनर्जी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सज्जन जिंदल ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 15,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है।

नयी दिल्ली, पांच जुलाई जेएसडब्ल्यू एनर्जी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सज्जन जिंदल ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 15,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है।

जिंदल ने वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी की ‘रणनीति 2.0’ के तहत 20 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) उत्पादन और 40 गीगावाट प्रति घंटे भंडारण का लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लगभग 1,15,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।

उन्होंने कहा कि कंपनी की वित्त वर्ष 2024-25 में लगभग 15,000 करोड़ रुपये खर्च करने की भी योजना है और वह बिजली क्षेत्र में अधिग्रहण के अवसर भी तलाश रही है।

जिंदल ने कहा कि कंपनी बिजली उत्पादन, बैटरी भंडारण और हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए चल रही परियोजनाओं को चालू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न क्यूआईपी (पात्र संस्थागत नियोजन) के माध्यम से प्राप्त पूंजी कंपनी को वृद्धि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने में मददगार होगी।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने अपनी विकास को तेज करने के लिए अप्रैल, 2024 में क्यूआईपी के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये इक्विटी पूंजी जुटायी थी।

जिंदल ने कहा कि इस निर्गम को 3.2 गुना से अधिक अभिदान मिला और उच्च गुणवत्ता वाले प्रमुख वैश्विक और घरेलू संस्थागत निवेशकों से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

उन्होंने शेयरधारकों को बताया कि बीते वित्त वर्ष (2023-24) के दौरान कंपनी ने प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से 3.4 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं हासिल करके महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

अनुराग रमण

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\