ताजा खबरें | महाराष्ट्र में भाजपा को झटका, विपक्षी गठबंधन ने 27 लोकसभा सीट जीतीं
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकसभा चुनावों में झटका लगा है, जहां 2019 के मुकाबले उसकी सीट की संख्या लगभग आधी रह गई है, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) की विपक्षी महा विकास अघाडी ने 48 में से 27 सीट जीती हैं ।
मुंबई, चार जून महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकसभा चुनावों में झटका लगा है, जहां 2019 के मुकाबले उसकी सीट की संख्या लगभग आधी रह गई है, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) की विपक्षी महा विकास अघाडी ने 48 में से 27 सीट जीती हैं ।
मतगणना के नतीजों और ताजा रुझानों के अनुसार, राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाला राजग महाराष्ट्र में 45 से अधिक सीट जीतने के अपने लक्ष्य से काफी पीछे रह गया है।
मंगलवार देर शाम तक भाजपा ने पांच सीट जीत ली थीं और पांच अन्य पर आगे चल रही थी। उसकी सहयोगी शिवसेना पांच सीट जीत चुकी हैं और दो सीट पर आगे चल रही है।
अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को केवल एक सीट से संतोष करना पड़ा है और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से चुनाव हार गयी हैं।
कांग्रेस तीन सीट जीत चुकी है और 10 पर आगे चल रही है, शिवसेना (यूबीटी) ने पांच सीट जीती हैं और चार सीट पर आगे चल रही है।
राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने एक सीट जीती और छह सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस से निर्दलीय बने विशाल पाटिल ने सांगली सीट जीत ली। बाद में उन्होंने कहा कि वह पार्टी में उनके फिर से प्रवेश के बारे में कांग्रेस द्वारा लिये गए किसी भी निर्णय का पालन करेंगे।
महाराष्ट्र में 2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने 23 सीट जीती थीं, जबकि उसकी तत्कालीन सहयोगी शिवसेना (अविभाजित) ने 18 सीट जीती थीं।
प्रदेश में तत्कालीन राकांपा ने चार निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की थी जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत सकी थी।
भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने इस बार महाराष्ट्र में 45 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में जीत का लक्ष्य रखा था।
शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि गठबंधन के लिए प्रधानमंत्री पद का चेहरा तय करने के लिए ‘इंडिया’ बुधवार को बैठक करेगा।
ठाकरे ने कहा कि आम आदमी ने जनादेश में अपनी ताकत दिखाई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को केंद्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला राजग यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि देश में अगली सरकार बनाने के लिए उनके पास पर्याप्त संख्या है।
शिवसेना के रवींद्र वायकर ने मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 48 वोट से हराया, जो 2024 के आम चुनावों में राज्य में सबसे छोटा अंतर है।
नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस के उम्मीदवार विकास ठाकरे को 137603 मतों से पराजित किया।
मुंबई उत्तर में भाजपा के उम्मीदवार तथा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस के भूषण पाटिल को 3,56,996 मतों से हराया।
कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा के उज्ज्वल निकम को 16,514 मतों से हराया।
तटीय रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार विनायक राउत को 47858 मतों से हराया।
मुंबई दक्षिण में शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अरविंद सावंत ने शिवसेना की यामिनी जाधव को 52673 मतों से हराया।
मुंबई दक्षिण मध्य में शिवसेना (यूबीटी) के अनिल देसाई ने शिवसेना के राहुल शेवाले को 53384 मतों से हराया।
अमरावती सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार बलवंत वानखड़े ने भाजपा के नवनीत राणा को 19,731 मतों से हराया।
डिंडोरी में केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार भारती पवार, राकांपा (शरद चंद्र पवार) के उम्मीदवार भास्कर भगारे से 1,13,199 मतों से हार गईं।
कल्याण में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार वैशाली दारकर-राणे को 2,09,144 वोटों से हराया।
बीड में, भाजपा की पंकजा मुंडे 30 राउंड की मतगणना के बाद राकांपा (शरद चंद्र पवार) के बजरंग सोनवणे से 9,000 से अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)