विदेश की खबरें | जॉनसन ने कोविड-19 से निपटने को लेकर स्वतंत्र जांच कराने का वादा किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को वादा किया कि वह कोविड-19 से सरकार के निपटने को लेकर निकट भविष्य में स्वतंत्र जांच कराएंगे।

लंदन, 15 जुलाई ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को वादा किया कि वह कोविड-19 से सरकार के निपटने को लेकर निकट भविष्य में स्वतंत्र जांच कराएंगे।

हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रधानमंत्री के साप्ताहिक प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान जॉनसन ने पहली बार जांच कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की, जबकि इससे पहले वह तत्काल जांच की विपक्ष की मांग को खारिज कर चुके हैं।

यह भी पढ़े | जब भारतीयों के साथ पाकिस्तानियों ने गाया 'जन गण मन' और 'वंदे मातरम'.

जॉनसन ने संसद में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि अभी महामारी से लड़ने के बीच में अधिकारियों को जांच में लगाने का सही समय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन नि:संदेह महामारी से हम भविष्य में सबक सीखेंगे और निश्चित तौर पर हम इस बारे में जांच कराएंगे कि असल में क्या हुआ।’’

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच चीन का अमेरिका से वैश्विक आयात जून में 10.6 प्रतिशत बढ़ा.

उनकी यह टिप्पणी तब आई जब लिबरल डेमोक्रैट पार्टी के कार्यवाहक नेता सर एड डेवी ने हाउस ऑफ कॉमन्स में उनसे इस बारे में प्रश्न किया।

डेवी ने कहा, ‘‘इस प्रधानमंत्री के तहत विश्व में हमने विश्व में सर्वाधिक खराब मृत्यु दरों में से एक और स्वास्थ्य एवं देखभाल कर्मियों के मामले में यूरोप की सबसे खराब मृत्यु दर देखी है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\