देश की खबरें | जम्मू कश्मीर: एसआईए ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने युवाओं को आतंकवादी संगठन में शामिल करने के लिए हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी के खिलाफ एक अदालत में बृहस्पतिवार को आरोप पत्र दायर किया।

जम्मू, 25 अगस्त राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने युवाओं को आतंकवादी संगठन में शामिल करने के लिए हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी के खिलाफ एक अदालत में बृहस्पतिवार को आरोप पत्र दायर किया।

एसआईए अधिकारियों ने कहा कि यहां अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत में दायर आरोपपत्र में आतंकवादी और उसके साथियों के खिलाफ सबूतों के साथ आरोपों की पुष्टि होती है।

उन्होंने कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी अब्दुल राशिद उर्फ अरसलान तथा सरताज अहमद के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया। राशिद ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया था। उन्होंने बताया कि सरताज अहमद 2009 में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था।

अधिकारियों ने बताया कि मामले में मुख्य जांच अधिकारी ने साबित किया है कि राशिद और अहमद डोडा में सरकारी विकास कार्य कराने वाले ठेकेदारों से पैसा वसूल करते थे, उन्हें धमकी देते थे और आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए युवकों की भर्ती भी करते थे।

आरोप पत्र के अनुसार जिस मोबाइल फोन पर ये आतंकवादी कॉल करके नागरिकों को डराते-धमकाते थे, उसका सिम उनके द्वारा मोहम्मद शरीफ नामक व्यक्ति से जबरदस्ती लिया गया था।

इसमें कहा गया है कि राशिद डोडा जिले में कई आतंकवादी मामलों में शामिल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\