जरुरी जानकारी | जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार और डिजिटल कारोबार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये रहा।

जरुरी जानकारी | जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार और डिजिटल कारोबार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये रहा।

इस दौरान कंपनी को ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी और शुल्क वृद्धि से लाभ मिला। हालांकि, एआरपीयू (औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता) पिछले स्तर के समान 181.7 रुपये पर बना रहा।

जियो ने कहा कि 10.8 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ अब वह देश को 5जी की दिशा में आगे ले जा रही है। यह चीन के बाहर किसी भी परिचालक के लिए सबसे बड़ा 5जी ग्राहक आधार है।

जियो प्लेटफॉर्म्स का समीक्षाधीन तिमाही में सकल राजस्व 13.3 प्रतिशत बढ़कर 33,835 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान परिचालन से आय 13.4 प्रतिशत बढ़कर 28,871 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने कहा कि उसका एआरपीयू 181.7 रुपये था, जिसमें 5जी सेवाओं के लिए अभी अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, ''जियो अपने अग्रणी नेटवर्क को बनाए हुए है और कई ग्राहक समूहों को अभिनव डिजिटल समाधान दे रहा है। यह ग्राहक जोड़ने और उनसे जुड़ाव के स्तर के मामले में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।''

उन्होंने भरोसा जताया कि जियो एयरफाइबर के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी और डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के साथ जियो की वृद्धि जारी रहेगी।

वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये रहा।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जियो प्लेटफॉर्म्स ने 21,423 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 12 प्रतिशत अधिक है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि मोबाइल और फिक्स्ड वायरलेस सेवाओं, दोनों की मदद से ग्राहक आधार को तेजी से बढ़ाने में मदद मिली।

उन्होंने कहा कि 1.08 करोड़ से अधिक 5जी ग्राहकों के साथ, जियो वास्तव में भारत में 5जी रूपांतरण की अगुवाई कर रही है। जियो ने 2जी उपयोगकर्ताओं को स्मार्टफोन अपनाने में मदद करने से लेकर एआई आधारित समाधान देने तक, हमेशा देश के डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में अपनी क्षमता साबित की है।

जियो प्लेटफॉर्म्स का पूरे साल का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 11.6 प्रतिशत बढ़कर 109,558 करोड़ रुपये रहा।

रिलायंस जियो का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी की परिचालन आय चौथी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये रही।

रिलायंस जियो ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 12.4 प्रतिशत बढ़कर 20,466 करोड़ रुपये हो गया।

आलोच्य वित्त वर्ष में रिलायंस जियो की आय साल भर पहले की तुलना में 10.2 प्रतिशत बढ़कर 1,00,119 करोड़ रुपये हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Mumbai vs Jammu and Kashmir Ranji: रणजी ट्रॉफी में सस्ते में आउट हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल, फैंस को किया निराश

तालिबान ने ट्रंप को दिखाई आंख! 60,501 करोड़ के अमेरिकी हथियारों को लौटाने से किया इनकार

Vodafone Idea (VI) New Recharge Plan: वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने पेश किया नया रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉल और डेटा के साथ मिलेगी लंबी वैलिडिटी की सुविधा

India vs England: टीम इंडिया ने कोलकाता में बनाया महारिकॉर्ड, टी20 में ऐसे में करने वाली बनी दूसरी टीम

\