MCC World Cricket Committee: झूलन गोस्वामी, हीथर नाइट और इयोन मोर्गन एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति से जुड़े

भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और इंग्लैंड की हीथर नाइट और इयोन मोर्गन एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) विश्व क्रिकेट समिति (डब्ल्यूसीसी) की लार्ड्स में होने वाली बैठक से पहले समिति से जुड़ गए हैं। क्लब ने सोमवार को यह जानकारी दी

Jhulan Goswami( Photo Credit: Twitter)

लंदन, 26 जून भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और इंग्लैंड की हीथर नाइट और इयोन मोर्गन एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) विश्व क्रिकेट समिति (डब्ल्यूसीसी) की लार्ड्स में होने वाली बैठक से पहले समिति से जुड़ गए हैं. क्लब ने सोमवार को यह जानकारी दी. झूलन के अलावा इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान नाइट और 2019 विश्व कप विजेता पुरुष टीम के कप्तान मोर्गन भी डब्ल्यूसीसी से जुड़ गए हैं. डब्ल्यूसीसी एक स्वतंत्र समिति है जिसमें दुनिया भर के मौजूदा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, अंपायर और अधिकारी शामिल हैं. यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड को लग सकता है बड़ा झटका, केन विलियमसन के आगमी विश्व कप में खेलने की उम्मीद कम-रिपोर्ट

महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल झूलन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में एकदिवसीय उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था जिसमें उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था.

दो दशक लंबे करियर में झूलन ने 272 एकदिवसीय मुकाबलों में 300 से अधिक विकेट चटकाए. उन्होंने 12 टेस्ट में 44 विकेट भी हासिल किए. झूलन को इस साल अप्रैल में एमसीसी का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था.

एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति के अध्यक्ष माइक गेटिंग ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम झूलन, हीथर और इयोन का विश्व क्रिकेट समिति में स्वागत करके रोमांचित हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये वे तीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शीर्ष स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया और एलीट स्तर का क्रिकेट कैसे काम करता है, इस संबंध में इनकी जानकारी समिति के लिए फायदे की स्थिति होगी.’’

गेटिंग ने कहा,‘‘यह भी महत्वपूर्ण है कि हाल के वर्षों में महिला क्रिकेट की प्रगति के साथ समिति में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है. झूलन और हीथर क्लेयर कोनोर और सूजी बेट्स के साथ जुड़ेंगी.’’

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे एशेज टेस्ट से पहले डब्ल्यूसीसी की सोमवार और मंगलवार को लार्ड्स में बैठक होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Australia Women Beat England Women, Only Test Day 3 Full Highlights: एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 122 रनों से रौंदा, अलाना किंग ने की घातक गेंदबाजी, एशेज सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें तीसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

Australia Women Beat England Women, Only Test Day 3 Scorecard: एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 122 रनों से हराया, एशेज सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड

Australia Women vs England Women, Only Test Day 3 Match Preview: तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे अनोखा कारनामा, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

International Cricket Match Schedule For Today: आज इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले जाएंगे रोमांचक मुकाबले, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 1 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

\