देश की खबरें | झिंगान एआईएफएफ के वर्ष के फुटबॉलर, सुरेश को मिला उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार

नयी दिल्ली, 21 जुलाई भारतीय टीम की रक्षापंक्ति के वरिष्ठ खिलाड़ी संदेश झिंगान को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को वर्ष का पुरुष फुटबॉलर चुना जबकि मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम को 2020-21 सत्र के लिये उदीयमान खिलाड़ी चुना गया।

यह पहला अवसर है जबकि झिंगान को एआईएफएफ का वर्ष का खिलाड़ी चुना गया है। उन्हें 2014 में वर्ष का उदीयमान खिलाड़ी चुना गया था।

पुरस्कार विजेताओं का चयन इंडियन सुपर लीग और आई लीग क्लबों के प्रशिक्षकों के मतों के आधार पर किया गया।

झिंगान ने कहा, ‘‘मैं इस पुरस्कार को बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा के तौर पर ले रहा हूं। यह पुरस्कार अपने साथ बड़ी जिम्मेदारियां भी ला रहा है। ’’

झिंगान 2015 से सीनियर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं और अब तक 40 मैचों में चार गोल दाग चुके हैं। उन्होंने पांच मैचों में टीम की कप्तानी भी की। उन्हें पिछले साल अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

बीस वर्षीय सुरेश ने इस साल ओमान में सीनियर टीम की तरफ से पदार्पण किया। वह फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017 में भाग लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)