Jharkhand: पेपर मिल में कुचलकर दो महिला श्रमिकों की मौत
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बृहस्पतिवार को एक फैक्ट्री में ‘पेपर रोल’ का भारी बंडल गिर जाने से दो महिला मजदूरों की कुचल कर मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जमशेदपुर, 19 नवंबर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बृहस्पतिवार को एक फैक्ट्री में ‘पेपर रोल’ का भारी बंडल गिर जाने से दो महिला मजदूरों की कुचल कर मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र के जामडोल गांव में एक पेपर मिल में हुई. चाकुलिया थाना प्रभारी वरुण यादव ने बताया कि काम के दौरान महिला मजदूरों पर ‘पेपर रोल’ का एक बड़ा बंडल गिर गया.
अधिकारी ने कहा कि दोनों को घाटशिला के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की पहचान उर्मिला पातर (30) और सरस्वती पातर (50) के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : किसानों के आंदोलन के आगे झुकी सरकार, पीएम मोदी ने किया तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का ऐलान
अधिकारी ने बताया कि कारखाने के श्रमिकों ने मिल में ''सुरक्षा मानदंडों की कमी'' के लिए प्रबंधन को दोषी ठहराया है.