देश की खबरें | झारखंड : हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र में मंगलवार को लहर बंजारी गांव में 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार की चपेट में आकर तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई।
मेदिनीनगर (झारखंड), एक फरवरी पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र में मंगलवार को लहर बंजारी गांव में 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार की चपेट में आकर तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान लहर बंजारी के सुरेश चौधरी (55), बूटन चौधरी (42) और कुश्वर चौधरी (24) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आज दोपहर लहर बंजारी गांव में कुछ लोग एक सार्वजनिक चबूतरा पर बैठे हुए थे तभी अचानक तेज हवा चलने से 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार टूटकर उनपर गिर पड़ा। करंट लगने से इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तार गिरने की सूचना तत्काल मोहम्मदगंज विद्युत सब स्टेशन को दी गयी लेकिन जबतक बिजली काटी जाती तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर उंटारी रोड पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)