देश की खबरें | झारखंड : बेटे ने धारदार हथियार से की बुजुर्ग मां की हत्या

जमशेदपुर, 10 जून झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक व्यक्ति ने अपनी 70 वर्षीय मां की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोवाली थाने के प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि 70 वर्षीय विनीता भगत ऊपर टोला इलाके में स्थित अपने घर पर थीं, तभी रविवार रात को उनका बेटा श्रीनाथ भगत (40) घर में घुस आया और बिना किसी उकसावे के धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया।

यह इलाका जमशेदपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के बाद विनीता को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वृद्ध महिला की सोमवार शाम को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि श्रीनाथ के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)