देश की खबरें | झारखंड : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के तहत मंगलवार को हुए मतदान में कुल 70.54 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

रांची, 24 मई झारखंड में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के तहत मंगलवार को हुए मतदान में कुल 70.54 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को पंचायत चुनावों के लिए हुए मतदान में देवघर पहले स्थान पर रहा जहां 79.18 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे कम गुमला में 61.30 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रवक्ता ने बताया कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उन्होंने बताया कि राज्य के 19 जिलों में कुल 70.54 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रवक्ता ने बताया कि देवघर तथा गुमला जिलों के अलावा पूर्वी सिंहभूम में (78.02 फीसदी), धनबाद (74.14 फीसदी) और बोकारो 73.30 फीसदी मत पड़े।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को गढ़वा में 71 प्रतिशत, पलामू में 71.41 प्रतिशत, लातेहार में 69.34 प्रतिशत, चतरा में 68,52 प्रतिशत, हजारीबाग में 69.00 में प्रतिशत, गिरिडीह में 72.79 प्रतिशत, साहिबगंज 68.51 प्रतिशत,दुमका में 68.26 प्रतिशत, रामगढ़ में 72.62 प्रतिशत, लोहरदगा में 68.99 प्रतिशत, रांची में 72.91 प्रतिशत, सिमडेगा में 64.62 प्रतिशत, पश्चिमी सिंहभूम में 65.41 प्रतिशत और सरायकेला-खरसांवा में 70.92 प्रतिशत मतदान हुआ।

उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण की मतगणना सबसे आखिर में चौथे चरण के चुनाव के बाद 31 मई को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\