झारखंड सरकार COVID-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर 1 लाख रुपये का लगेगा जुर्माना

झारखंड मंत्रिमंडल ने इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दिया है और अब इसे कानूनी स्वरूप देने के लिए राज्य विधानसभा से पारित कराया जायेगा. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी . झारखंड में हाल के दिनों में तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने इस आशय का फैसला लिया है.

Coronavirus in India | Representational Image | (Photo Credits: IANS)

झारखंड, 24 जुलाई: झारखंड मंत्रिमंडल ने इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दिया है और अब इसे कानूनी स्वरूप देने के लिए राज्य विधानसभा से पारित कराया जायेगा. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी . झारखंड (Jharkhand) में हाल के दिनों में तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने इस आशय का फैसला लिया है. राज्य में बृहस्पतिवार शाम तक कोरोना संक्रमण से कुल जहां 67 लोगों की मौत हो गयी वहीं कुल 7166 लोग संक्रमित पाये गये हैं.

इस बीच भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने बुधवार की राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मास्क नहीं लगाने पर एक लाख रुपये के जुर्माने संबंधी अध्यादेश को गरीब विरोधी, जन विरोधी एवं तुगलकी बताते हुए इस पर तत्काल पुनर्विचार करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: झारखंड: जमशेदपुर की नंदिता हरिपाल ने रचा इतिहास, 12वीं की परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम में किया टॉप, बनना चाहती हैं पत्रकार

प्रकाश ने कहा कि मास्क सबके लिये अनिवार्य नहीं होता. स्वस्थ व्यक्ति के लिये गमछा, रुमाल आदि से चेहरे को ढंकने की अनिवार्यता होनी चाहिये.

Share Now

\