Jharkhand: संपत्ति के लिए छोटे भाई की हत्या करने के दोषी को मौत की सजा

धनबाद की एक अदालत ने पांच वर्ष पूर्व संपत्ति संबंधी विवाद के चलते अपने छोटे भाई की तलवार से गला काट कर हत्या करने के दोषी को मंगलवार को मौत की सजा सुनायी.

Murder Representative (Photo Credit: Pixabay)

धनबाद (झारखंड), 1 मार्च  : धनबाद की एक अदालत ने पांच वर्ष पूर्व संपत्ति संबंधी विवाद के चलते अपने छोटे भाई की तलवार से गला काट कर हत्या करने के दोषी को मंगलवार को मौत की सजा सुनायी.

धनबाद के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश नीरज कुमार विश्वकर्मा की अदालत ने इस मामले में संतोष कुमार महतो को दोषी करार देते हुए उसे मौत की सजा सुनायी. अदालत ने आरोपी को 23 फरवरी को दोषी करार दिया था. यह भी पढ़ें : क्लीनर को चाकू मारने और पुलिस को धमकाने के बाद भारतीय नागरिक को ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने मार गिराया

धनबाद के बरवड्डा पुलिस थाने में छह अप्रैल, 2018 को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, विराजपुर गांव के रहने वाले संतोष कुमार महतो ने संपत्ति विवाद के चलते अपने छोटे भाई प्रेम की तलवार से गला काट कर हत्या कर दी थी और उसे बचाने के लिए आई अपनी मां को भी तलवार से घायल कर दिया था.

Share Now

\