जरुरी जानकारी | जेह वाडिया गो एयर के प्रबंध निदेशक पद से हटे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. जेह वाडिया विमानन कंपनी गो एयर के प्रबंध निदेशक पद से हट गये हैं। वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
मुंबई, 22 मार्च जेह वाडिया विमानन कंपनी गो एयर के प्रबंध निदेशक पद से हट गये हैं। वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
हालांकि एयरलाइन ने कहा कि वाडिया प्रवर्तक बने रहेंगे।
कंपनी ने विमानन उद्योग से जुड़े बेन बालदान्जा को उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने की भी घोषणा की।
बालदान्जा 2018 से कंपनी के सलाहकार और 2019 से निदेशक पद पर हैं।
एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बालदान्जा की नियुक्ति गो एयर की दीर्घकालीन योजना का हिस्सा है। कंपनी अगले चरण की वृद्धि पर ध्यान दे रही है।
गो एयर ने कहा कि प्रवर्तक परिवार से जुड़े जेह वाडिया प्रबंध निदेशक पद से हट गये हैं जबकि वह प्रवर्तक बने रहेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)