Bihar By Election 2024 Result: बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जद(यू) उम्मीदवार आगे
बिहार के पूर्णिया जिले में रूपौली विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जद यू) के कलाधर प्रसाद मंडल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह से 2433 मतों से आगे हैं.
पूर्णिया, 13 जुलाई : बिहार के पूर्णिया जिले में रूपौली विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जद यू) के कलाधर प्रसाद मंडल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह से 2433 मतों से आगे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर साझा की गई नवीनतम जानकारी के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में जद(यू) के उम्मीदवार को 6588 मत मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह को 4155 मत मिले.
पहले दौर की मतगणना के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की बीमा भारती 2359 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान पर हैं. बिहार के पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई. रूपौली से तीन बार विधायक रहीं बीमा भारती कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू छोड़कर राजद में शामिल हो गई थीं. भारती ने (राजद) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से हार गई थीं. यह भी पढ़ें : Assembly By-Elections Result: विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस का दबदबा! 5 सीटों पर लीड कर रही राहुल गांधी की पार्टी, TMC 4 सीटों पर आगे
रूपौली उपचुनाव में भारती राजद की उम्मीदवार हैं. उपचुनाव में कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. जद(यू) ने कलाधर प्रसाद मंडल को चुनाव मैदान में उतारा था, जिन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय के तौर पर लड़ा था.