प्रकाश जावड़ेकर ने प्रियंका गांधी, कांग्रेस पर इजराइल में हमास के हमले को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केरल मामलों के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने संसद में फलस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा की मंगलवार को आलोचना की.

प्रकाश जावड़ेकर ने प्रियंका गांधी, कांग्रेस पर इजराइल में हमास के हमले को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया
Credit-(X, @AHindinews)

तिरुवनंतपुरम, 17 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केरल मामलों के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने संसद में फलस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा की मंगलवार को आलोचना की. प्रियंका के संसद में 'फलस्तीन' लिखा बैग ले जाने के एक दिन बाद जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस महासचिव और उनकी पार्टी ने कभी भी इजराइल में हमास द्वारा किए गए आतंकवादी हमले की निंदा नहीं की, जिसके चलते क्षेत्र में युद्ध छिड़ा.

जावड़ेकर ने कहा कि प्रियंका का कदम कांग्रेस के दोमुंहेपन को उजागर करता है और दिखाता है कि पार्टी कैसे ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ करती है.उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘प्रियंका गांधी फलस्तीन लिखा बैग लेकर आती हैं, लेकिन उन्होंने और कांग्रेस ने कभी भी हमास के आतंकवादी हमले की निंदा नहीं की, जिसके चलते क्षेत्र में युद्ध छिड़ा. यह कांग्रेस का दोमुंहापन और तुष्टीकरण की राजनीति है.’ यूह भी पढ़ें : यह देश बाबा साहेब के संविधान से चलेगा, किसी मोदी और शाह के फरमान से नहीं: संजय सिंह

प्रियंका गाजा में इजराइल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाते हुए फलस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करती रही हैं. सात अक्टूबर 2023 को इजराइल में हमास लड़ाकों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए हमलों के बाद दोनों पक्षों में संघर्ष छिड़ गया था

Share Now

संबंधित खबरें

CM नीतीश कुमार की फ्री बिजली योजना पर विपक्ष का पलटवार, कांग्रेस नेता ने स्मार्ट मीटर को लेकर पूछे सवाल

Odisha Bandh Today News: सड़कें सुनसान... दुकानें बंद... और बाजार ठप; जानें आज ओडिशा बंद क्यों है? (Watch Video)

Bihar Lalan Singh Mutton Party: सावन में ललन सिंह की मटन पार्टी पर सियासी घमासान, विपक्ष ने कसा तंज, लालू की बेटी रोहिणी ने भी घेरा; VIDEO

'बिहार में एसआईआर के नाम पर हो रही वोट की चोरी', राहुल गांधी ने फिर उठाए चुनाव आयोग पर सवाल

\