खेल की खबरें | जापान ने चेक गणराज्य को 2-0 से हराया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. एशियाई खेलों के पूर्व चैम्पियन जापान को शनिवार को यहां एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर के पूल ए के शुरूआती मैच में निचली रैंकिंग पर काबिज चेक गणराज्य को 2-0 से हराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
रांची, 13 जनवरी एशियाई खेलों के पूर्व चैम्पियन जापान को शनिवार को यहां एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर के पूल ए के शुरूआती मैच में निचली रैंकिंग पर काबिज चेक गणराज्य को 2-0 से हराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
जकार्ता एशियाड 2018 जीतने वाली जापान की टीम ने हालांकि मैच के ज्यादातर हिस्से में नियंत्रण बनाये रखा लेकिन दो ही गोल कर सकी।
मियू सुजुकी ने चौथे मिनट में जापान के लिए दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड पर पहला गोल दागा।
इसके बाद शिहोरी ओइकावा ने 40वें मिनट में दूसरा गोल किया।
चेक गणराज्य की गोलकीपर बारबोरा चेचाकोवा को श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने मैच के दौरान कई बचाव किये।
जापान ने मैच में आठ पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये जबकि प्रतिद्वंद्वी टीम को केवल एक ही मिला।
रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज जापान के लिये 31वीं रैंकिंग की टीम के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज करने की उम्मीद थी।
लेकिन जापान के दबदबे के बावजूद ऐसा नहीं हो सका।
चेक गणराज्य ने सर्कल में सेंध भी लगायी लेकिन फिनिशिंग की कमी दिखी।
जापान रविवार को जर्मनी से भिड़ेगा जबकि चेक गणराज्य का सामना चिली से होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)