देश की खबरें | कर्नाटक में जनता दर्शन तालुक स्तर पर आयोजित किया जाएगाः मंत्री दिनेश गुंडू राव

मंगलुरु, 25 सितंबर जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए कर्नाटक सरकार का जनता दर्शन कार्यक्रम भविष्य में तालुक स्तर पर आयोजित किया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यहां टाउनहॉल में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी शिकायतें तभी साझा कर पाएंगे, जब जनता दर्शन सभी तालुक में आयोजित किया जाएगा।

राव दक्षिण कन्नड जिले के प्रभारी भी हैं।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के सभी तालुक में बारी-बारी से आयोजित किया जाएगा और सभी जिला प्रभारी मंत्री लोगों के अनुकूल प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए राज्यभर में जनता दर्शन का आयोजन करेंगे।

राव ने कहा कि कार्यक्रम में उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया जाएगा और अधिकारियों को ऐसी बैठकों में उठाई गई शिकायतों पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

विधान परिषद सदस्य हरीश कुमार, दक्षिण कन्नड के उपायुक्त मुल्लई मुहिलन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के आनंद, मंगलुरु नगर निगम (एमसीसी) आयुक्त सी.एल. आनंद और शहर के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)