खेल की खबरें | जमशेदपुर , शिलॉग डूरंड कप के नये मेजबान होंगे, 27 जुलाई से कोलकाता में होगा शुरू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय फुटबॉल के घरेलू सत्र का पहला टूर्नामेंट डूरंड कप 27 जुलाई से 31 अगस्त तक चार स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंडियन सुपर लीग, आई-लीग और अन्य आमंत्रण टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।

कोलकाता, दो जुलाई भारतीय फुटबॉल के घरेलू सत्र का पहला टूर्नामेंट डूरंड कप 27 जुलाई से 31 अगस्त तक चार स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंडियन सुपर लीग, आई-लीग और अन्य आमंत्रण टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।

एशिया के सबसे पुराने टूर्नामेंट के 133वें सत्र में राउंड-रॉबिन लीग और नॉकआउट प्रारूप में 43 मैच खेले जाएंगे, जिसमें शुरुआती और फाइनल मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित विवेकानन्द युवा भारती क्रीडांगन (साल्टलेक स्टेडियम) में खेला जायेगा।

टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग लेगी जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की शीर्ष टीम के साथ अगली दो सर्वश्रेष्ठ टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

आयोजकों ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी विदेशी टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी।

टूर्नामेंट को देश के पूर्व और उत्तर-पूर्व में और अधिक फैलाने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए इस साल भी दो नये शहरों जमशेदपुर और शिलांग को मेजबान के रूप में जोड़ा गया है।

पिछले पांच साल से मेजबान रहे कोलकाता के अलावा लगातार दूसरे साल असम के कोकराझार में मैच होंगे।

कोलकाता तीन ग्रुपों की मेजबानी करेगा जबकि कोकराझार, शिलांग और जमशेदपुर एक-एक ग्रुप की मेजबानी करेंगे।

आईएसएल टीम मोहन बागान सुपरजायंट मौजूदा चैंपियन है, जिसने रिकॉर्ड 17 बार इस टूर्नामेंट को जीता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\