खेल की खबरें | जमशेदपुर, बेंगलुरु यूनाइटेड ने जीत के साथ शुरू किया डूरंड कप अभियान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम जमशेदपुर एफसी ने सोमवार को यहां मोहन बागान मैदान पर खेले गये डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में आई-लीग टीम सुदेवा एफसी के खिलाफ 1-0 की जीत के साथ अपने अभियान को शुरू किया।

कोलकाता, छह सितंबर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम जमशेदपुर एफसी ने सोमवार को यहां मोहन बागान मैदान पर खेले गये डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में आई-लीग टीम सुदेवा एफसी के खिलाफ 1-0 की जीत के साथ अपने अभियान को शुरू किया।

जमशेदपुर के लिए उनके अकादमी से निकले लालरौतमाविया ने 34वें मिनट में गोल किया।

एफसी बायर्न म्यूनिख अंडर-19 विश्व टीम के खिलाड़ी शुभो पॉल के पास सुदेवा को बराबरी दिलाने का मौका था लेकिन 61वें मिनट में उनके प्रयास पर जमशेदपुर के गोलकीपर विशाल यादव ने शानदार बचाव किया।

यादव को क्लीन-शीट (टीम को गोल रहित रखने) और पेनल्टी का शानदार बचाव के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

एक अन्य मुकाबले में दूसरे डिवीजन की टीम बेंगलुरु यूनाइटेड ने डूरंड कप के अपने पहले मुकाबले में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की टीम को 1-0 से हराया।

मैच का इकलौता गोल पेड्रो मैनजी ने दूसरे हाफ में किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\