जम्मू, 27 जुलाई जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में अलग-अलग वारदातों में शामिल छह भगोड़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी छह साल से लेकर 13 साल तक फरार थे।
अधिकारियों ने कहा कि पुंछ जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिस के विभिन्न दलों ने छापा मारकर भगोड़ों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद शकील, मोहम्मद अफ्तार, मोहम्मद रियाज, खालिक, शकीला बी और मोहम्मद जबीर के रूप में की गई है।
उन्होंने कहा कि एक आपराधिक वारदात में शामिल रहा खालिक 2007 से फरार था।
अधिकारियों के अनुसार छह आरोपियों को मेंढर पुलिस थाने के एक दल ने सोमवार को गिरफ्तार किया और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उन्हें एक अदालत में पेश किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY