देश की खबरें | जम्मू कश्मीर: कांग्रेस ने आयकर विभाग के नोटिस के खिलाफ प्रदर्शन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने पार्टी के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र का यह कदम लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ है।

श्रीनगर, एक अप्रैल कांग्रेस ने पार्टी के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र का यह कदम लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ है।

कांग्रेस को कर मांग को लेकर नोटिस भेजने की आयकर विभाग की यह कार्रवाई देश में सात चरण में होने वाले आम चुनावों से पहले हुई है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल से शुरू होना है।

कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख इम्तियाज़ अहमद ने संवाददाताओं से कहा, “ भाजपा सरकार के कदम लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ हैं। वे अपने (भाजपा के) खातों से लेनदेन पर रोक नहीं लगा रहे हैं और न ही कोई कर मांग रहे हैं। सिर्फ विपक्ष को दबाया जा रहा है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापे सिर्फ विपक्षी नेताओं के यहां पड़ते हैं जबकि भाजपा के एक भी नेता के यहां छापा नहीं मारा गया है।”

अहमद ने कहा कि देश का कानून समान रूप से लागू किया जाना चाहिए न कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ चुनिंदा तरीके से।

उन्होंने कहा, “ वे (भाजपा) अधिकारियों और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं। हम मांग करते हैं कि लोकतंत्र के हित में कांग्रेस के बैंक खातों पर लगी लेनदेन की रोक तत्काल हटे।”

विरोध प्रदर्शन के दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क पर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया क्योंकि पार्टी को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी।

कांग्रेस के मुताबिक, आयकर विभाग उसे अबतक 3567 करोड़ रुपये के कर मांग के नोटिस भेज चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\