खेल की खबरें | जम्मू कश्मीर ने सेना को पारी के अंतर से हराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर के छह विकेट की मदद से जम्मू कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में रविवार को यहां सेना को पारी और 25 रन से हराया।

श्रीनगर, 27 अक्टूबर तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर के छह विकेट की मदद से जम्मू कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में रविवार को यहां सेना को पारी और 25 रन से हराया।

जम्मू कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 228 रन बनाकर 157 रन की बढ़त हासिल की। पहली पारी में केवल 71 रन बनाने वाली सेना की टीम दूसरी पारी में 132 रन पर आउट हो गई। मीर ने 53 रन देकर छह विकेट लिए।

सेना की तरफ से केवल शुभम रोहिल्ला (47), जयंत गोयत (27) और अरुण कुमार (20) ही दोहरे अंक तक पहुंचने में सफल रहे।

अगरतला में गत चैंपियन मुंबई ने निचले क्रम के बल्लेबाजों शम्स मुलानी (71), हिमांशु सिंह (59) और शार्दुल ठाकुर (62) के अर्धशतकों की मदद से त्रिपुरा के खिलाफ अपनी पहली पारी में 450 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

त्रिपुरा ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 60 रन बनाए। उस समय जीवनजोत सिंह (39) और परवेज सुल्तान (01) क्रीज पर थे।

वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में क्रुणाल पंड्या ने नाबाद 88 रन बनाए, जबकि शिवालिक शर्मा (96) और विष्णु सोलंकी (98) शतक से चूक गए, लेकिन इन तीनों के शानदार प्रदर्शन से अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे बड़ौदा ने ओडिशा के खिलाफ अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 354 रन बनाए।

बड़ौदा ने इस तरह से 161 रन की बढ़त हासिल कर ली है। ओडिशा की टीम पहली पारी में 193 रन पर आउट हो गई थी।

एक अन्य मैच में महाराष्ट्र में मेघालय के 276 रन की जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 263 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। महाराष्ट्र की तरफ से हर्षल केट 117 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके अलावा अजीम काजी ने 66 रन का योगदान दिया।

पंत नमिता

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\