श्रीनगर, तीन दिसंबर जम्मू-कश्मीर के राज्य अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) ने आतंकवादी गतिविधियों के वित्त पोषण से जुड़े एक मामले में शनिवार को घाटी के पांच जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की और 29 लाख रुपये नकद जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आतंकवादी संगठनों के नेटवर्क को पूरी तरह से नष्ट करने के उद्देश्य से उनके खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखते हुए, एसआईए ने कश्मीर घाटी में कई परिसरों की तलाशी ली।’’
उन्होंने बताया कि एसआईए कश्मीर थाने में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में श्रीनगर की एक विशेष अदालत से प्राप्त वारंट के आधार पर कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा, श्रीनगर और बडगाम में संदिग्धों के घरों और परिसरों की तलाशी ली गई।
अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बदर के सदस्यों से जुड़ा हुआ है, जो पाकिस्तानी एजेंसियों के सक्रिय समर्थन से एक सुनियोजित आपराधिक साजिश के तहत घाटी में मौजूद प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सदस्यों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन इकट्ठा कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह धनराशि वित्तीय बाजारों या बिना नियामक वाले माध्यमों या कूरियर के जरिये हस्तांतरित की जाती है।
अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी के दौरान 29 लाख रुपये नकदी के साथ-साथ कई पासबुक, चेक बुक और मोबाइल फोन सहित अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)