देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने पासपोर्ट को लेकर दायर इल्तिजा की रिट याचिका खारिज करने का अनुरोध किया

श्रीनगर, 29 मार्च जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा की उस याचिका को खारिज करने का अनुरोध किया है जिसे पासपोर्ट जारी कराने के लेकर दायर किया गया है। पुलिस के आपराध जांच विभाग ने यहां उच्च न्यायालय को सूचित किया कि उनकी अंतिम सत्यापन रिपोर्ट संबंधित विभागों को पिछले महीने अग्रेषित की गई थी।

इल्तिजा (35) ने फरवरी में उच्च न्यायालय से हस्तक्षेप का अनुरोध किया था। इल्तिजा ने अपनी रिट याचिका में कहा था कि उनके पासपोर्ट की वैधता की अंतिम तिथि इस साल दो जनवरी को समाप्त होने वाली थी, इसलिए उन्होंने पिछले साल आठ जून को पहले ही नये सिरे से आवेदन किया था।

इल्तिजा ने अदालत के समक्ष अपनी रिट याचिका में कहा, ‘‘निर्देश पुस्तिका के अनुसार पासपोर्ट लगभग 30 दिनों के भीतर भेजे जाने की उम्मीद की जाती है, ...निष्क्रियता भेदभाव की प्रकृति को दर्शाने वाली और असंवैधानिक है।’’

उन्होंने कहा कि उनको तत्काल पासपोर्ट की आवश्यकता है क्योंकि वह देश के बाहर से ‘सतत विकास’ में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहती हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), मुख्यालय, सीआईडी ​​जम्मू-कश्मीर ने अधिवक्ता के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया में अदालत को सूचित किया कि याचिकाकर्ता के संबंध में अंतिम पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट 16 फरवरी को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, श्रीनगर को भेज दी गई है।

एसएसपी ने अदालत को सूचित किया कि सीआईडी ​​के पास पासपोर्ट जारी करने या नहीं करने का निर्णय लेने का कोई विशेषाधिकार नहीं है, जो वैधानिक निकाय पासपोर्ट प्राधिकरण का एकमात्र क्षेत्राधिकार है।

इसके पहले मार्च, 2021 में महबूबा और उनकी 80 वर्षीय मां गुलशन नजीर को भी पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया गया था क्योंकि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनके खिलाफ विपरीत रिपोर्ट दी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)