श्रीनगर, एक अगस्त जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को पुलिस ने पाकिस्तान अपनी गतिविधि का संचालन करने वाले एक आतंकवादी के कई भूखंड कुर्क किये । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के कचामा गांव के रहने वाले और आतंकी संगठन अल बर्क के सदस्य अब्दुल राशिद कुरैशी उर्फ फारूक कुरैशी के खिलाफ एक मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने ये कुर्कियां की है।
एक अधिकारी ने बताया कि भादंसं एवं गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज मामले में कुपवाड़ा थाने द्वारा की गयी जांच एवं सघन खुफिया सूचना संग्रहण के आधार पर कुपवाड़ा पुलिस की एसआईयू (विशेष जांच इकाई) की एक टीम ने जिले में विभिन्न स्थानों पर इस आतंकवादी की छह कैनाल एवं तीन मर्ला के भूखंडों की पहचान कर उन्हें कुर्की कर लिया ।
उन्होंने बताया कि इस कदम का मकसद कुरैशी के अवैध नेटवर्क को बाधित करना और आतंकी हरकत करने की उसकी क्षमता को कमजोर करना है।
अधिकारी ने बताया कि 90 के दशक के शुरूआत में वह पाकिस्तान चला गया था और तब से वह प्रदेश की शांति एवं सुरक्षा के लिए लगातार खतरा बना हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘‘वह आतंकवादी संगठन अल बर्क का सदस्य है और फिलहाल पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर से लांचिंग कमांडर के रूप में काम कर रहा है। अतीत में कई आतंकवादी हरकतों में फारूक की रणनीतिक संलिप्तता ने घाटी में लोगों को बहुत पीड़ा पहुंचायी है और बेगुनाह लोगों की जान ली है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर पुलिस उसकी विध्वंसक गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाने के लिए उसकी हरकतों पर पैनी नजर रख रही है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)