देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर: सोपोर के युवक की 'हिरासत' में मौत की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 20 सितंबर जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला प्रशासन ने इस सप्ताह की शुरुआत में सोपोर के एक युवक की हिरासत में मौत के आरोपों की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है।

जांच अधिकारी ने रविवार को युवक के परिजनों समेत लोगों से घटना के बारे में अपने बयान दर्ज कराने के लिये कहा है।

यह भी पढ़े | तेलंगाना में COVID19 के दो हजार 173 नए मामले दर्ज, मृत्यु का आंकड़ा पहुंचा 1,033.

बारामूला के उपायुक्त जी एन इतू ने किस परिस्थिति में इरफान अहमद डार की मौत हुई इसकी मजिस्ट्रेट जांच के लिये बारामूला के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

डार (23) की मंगलवार को कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत के बाद उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्बे में प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

यह भी पढ़े | Monsoon Session 2020: कांग्रेस के खिलाफ YSR कांग्रेस पार्टी के सांसद वीवी रेड्डी की टिप्पणी के बाद राज्यसभा में हंगामा.

पुलिस का कहना है कि युवक हिरासत से भाग गया था और बाद में उसका शव बरामद हुआ जबकि युवक के परिजन का दवा है कि यह ''हिरासत में हत्या'' का मामला है।

जिला मजिस्ट्रेट ने जांच अधिकारी को 20 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट दाखिल करने के लिये कहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)