Jammu and Kashmir: डोडा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में बुधवार को जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Jammu and Kashmir: डोडा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया
Doda Terrorist Attack (IMG: TW)

भद्रवाह/जम्मू, 26 जून : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में बुधवार को जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी जिले में 11 और 12 जून को हुए दोहरे आतंकवादी हमले के बाद पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा गहन तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया जा रहा था. इसी तलाशी अभियान के दौरान सुबह नौ बज कर 50 मिनट पर गंडोह क्षेत्र के बजाद गांव में गोलीबारी शुरू हुई. चत्तरगल्ला में एक संयुक्त जांच चौकी पर 11 जून को आतंकियों के हमले में छह सुरक्षा कर्मी घायल हो गए थे, जबकि अगले दिन गंडोह क्षेत्र के कोटा टॉप पर आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था.

दोहरे आतंकी हमले के बाद से ही घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है. उन चार आतंकवादियों पर पांच-पांच लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया गया है जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे घुसपैठ के बाद जिले में सक्रिय हैं. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की मदद से पुलिस ने सिनू पंचायत गांव में आंतकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया, लेकिन एक 'ढोक' (मिट्टी के घर) में छिपे आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी की गई. एक आतंकी ने बाहर आकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. तभी सुरक्षाबलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Speaker Om Birla: लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने की इमरजेंसी की निंदा, विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी थी. उन्होंने बताया कि निगरानी के लिए सेना का एक हेलीकॉप्टर भी इलाके में चक्कर लगाते नजर आया है. इसी बीच, अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के चिंगस इलाके के पिंड गांव से एक चीनी हथगोला बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के गश्ती दल ने मंगलवार शाम को यह ग्रेनेड बरामद किया.

Share Now

संबंधित खबरें

Jammu and Kashmir: संपूर्ण आतंकी तंत्र को नष्ट करके जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित की जाएगी; एलजी मनोज सिन्हा

Amarnath Yatra: बारिश और भूस्खलन में फंसे 3 हजार श्रद्धालुओं को मिली सेना की मदद

Amarnath Yatra 2025: भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

Pahalgam Attack: आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या के बाद मनाया था जश्न, चश्मदीद ने बताया आंखों देखा सच

\