श्रीनगर, नौ नवंबर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बृहस्पतिवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के काठोहलान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि जैसे ही तलाशी दल के जवान संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादी ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी चलाना शुरू कर दिया, जिसका सुरक्षा बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि आखिरकार मुठभेड़ में आतंकवादी को मार गिराया और उसका शव मुठभेड़ वाली जगह से बरामद कर लिया गया। आतंकी की पहचान मैसर अहमद डार उर्फ आदिल के रूप में हुई है।
वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ से जुड़ा था।
मुठभेड़ स्थल से संदिग्ध सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि बरामद की गई सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिए रिकॉर्ड में ले लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)