J&K Half Day For Ram Mandir: जम्मू कश्मीर में राम मंदिर के लिए आधे दिन की छुट्टी, बंद रहेंगी शराब की दुकानें
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी और 'शुष्क दिवस' की घोषणा की।
जम्मू, 21 जनवरी: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी और 'शुष्क दिवस' की घोषणा की. सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, ''केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी को आधे दिन का सार्वजनिक अवकाश (अपराह्न 02:30 बजे तक) घोषित किया जाता है.''
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संबंध में केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी देने का जिक्र करते हुए यह आदेश जारी किया.
प्रशासन ने एक अन्य आदेश में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर शराब की दुकानों को 36 घंटे तक बंद रखने की घोषणा की.
आबकारी विभाग के आयुक्त पंकज कुमार शर्मा ने रविवार को एक आदेश में कहा, ''केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी को 'शुष्क दिवस' घोषित किया गया है और इस दिन खुदरा दुकानों को शराब की बिक्री की अनुमति नहीं होगी.'' आदेश के अनुसार, शराब की सभी दुकानें 21 जनवरी (रविवार) को रात नौ बजे से 23 जनवरी सुबह नौ बजे तक बंद रहेंगी. वहीं होटल, रेस्तरां, क्लब, बैंक्वेट में ठेके और बार 21 जनवरी की रात 11 बजे से 23 जनवरी सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)