देश की खबरें | जम्मू कश्मीर सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 238 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 17 अक्टूबर जम्मू कश्मीर सरकार ने संघ शासित प्रदेश के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन के उत्पादन संबंधित उपकरणों के वास्ते 238.45 करोड़ रुपये की लागत वाली विस्तृत परियोजना को शनिवार को मंजूरी दी।

जम्मू कश्मीर के वित्त आयुक्त, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, अटल दुल्लो ने यहां यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Navratri 2020: राहुल गांधी ने नवरात्रि की लोगों को दी शुभकामनाएं, ट्वीट कर कहा- नारी का सम्मान करना देवी का पूजन करने जितना ही आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि परियोजना को जम्मू और श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कालेजों, 18 जिला अस्पतालों, पांच नए मेडिकल कालेजों और एसकेआईएमएस सूरा, श्रीनगर में क्रियान्वित किया जाएगा।

इसके अलावा जम्मू के सरकारी अस्पताल में 10.73 करोड़ रुपये की लागत से एक तरल ऑक्सीजन का टैंक भी स्थापित किया जाएगा।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में दशहरे से खुलेंगे जिम और फिटनेस सेंटर: 17 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

दुल्लो ने कहा कि 60 करोड़ रुपये की लागत से एक गैस पाइपलाइन लगाकर तीस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप मंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति को बढ़ाने के विश्व बैंक के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)