Jammu-Kashmir: शोपियां में मुठभेड़ तीसरे दिन भी जारी, जैश का टॉप कमांडर सज्जाद अफगानी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पिछले तीन दिनों से जारी मुठभेड़ में सोमवार को ताजा गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में अभी तक जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए हैं.

सेना के जवान (Phtoto Credits: Twitter)

श्रीनगर, 15 मार्च:  जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पिछले तीन दिनों से जारी मुठभेड़ में सोमवार को ताजा गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में अभी तक जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शोपियां के रावलपुरा में तीसरे आतंकवादी से नये सिरे से संपर्क स्थापित हुआ है.’’

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने सोमवार को दिन में बताया कि सुरक्षा बलों ने सजाद अफगान के नाम से काम करने वाले जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर को मार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

पुलिस ने बताया कि कश्मीर के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी विलायत हुसैन लोन उर्फ सज्जाद अफगानी को सोमवार को हुई ताजा गोलीबारी में मार गिराया. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी जहांगीर अहमद वानी को रविवार को हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया था. कुमार ने अफगानी को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की.

इसबीच, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शोपियां पुलिस द्वारा रावलपुरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार की रात घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों की उपस्थिति की पुष्टि होने पर उन्हें आत्मसमर्पण करने का अवसर दिया गया, लेकिन उन्होंने दस्ते पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वानी सितंबर, 2020 से सक्रिय था और सुरक्षा बलों तथा असैन्य अधिकारियों पर हमले के अलावा कई अपराधों में लिप्त रहा है. प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका में निर्मित एम4 कार्बाइन राइफल और अन्य सामग्री मुठभेड़ स्थल से बरामद हुई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\