जम्मू, 22 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाइयों ने मंगलवार को पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने इसे "दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना" बताते हुए कहा कि यह हमला पाकिस्तान के इशारे पर किया गया, जिसमें निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया जो केंद्र शासित प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आए थे।
शर्मा ने कहा,“यह दिल दहला देने वाली घटना है। पर्यटक वैष्णो देवी गए थे और बाद में उन्होंने पहलगाम जैसे दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने का फैसला किया। हिंसा की ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, खासकर तब जब लोग शांति से यहां आते हैं।"
हमले में घायल हुए लोगों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए शर्मा ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की तथा आश्वासन दिया कि जिम्मेदार आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा।
शर्मा ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान समर्थित तत्व एक बार फिर कश्मीर में शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने इसे "नृशंस और परेशान करने वाली घटना" कहा।
अमरनाथ यात्रा से पहले हुए हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कर्रा ने बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की तथा सुरक्षा नेटवर्क को मजबूत करने के लिए और अधिक प्रभावी कदम उठाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में स्थिति और खराब हो गई है और जम्मू क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में आतंकवादी नेटवर्क फैल गया है।
कर्रा ने कहा कि केंद्र सरकार को बार-बार आगाह किया गया कि वह सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करके बिगड़ते हालात पर काबू पाए तथा राजनीतिक दलों और निर्वाचित सरकार को साथ लेकर अधिक प्रभावी आतंकवाद-रोधी रणनीति अपनाए।
उन्होंने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक की मांग दोहराई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY