श्रीनगर, 12 जुलाई जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 155 नये मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,18,848 हो गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन महीनों में पहली बार ऐसा हुआ है जब संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में से 113 कश्मीर संभाग से जबकि 42 जम्मू संभाग से आए हैं।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर में सबसे ज्यादा 33 नये मामले आए हैं, वहीं कुलगाम में 14 नये मामले आए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 2,709 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। अभी तक 3,11,782 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अभी तक ब्लैक फंगस के 31 मामले आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)