देश की खबरें | जल्लीकट्टू आयोजन: सर्वश्रेष्ठ बैल के मालिक को पुरस्कार में ट्रैक्टर मिला, एक प्रतिभागी की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में पारंपरिक रूप से लोकप्रिय अवनियापुरम जल्लीकट्टू का मंगलवार को 'पोंगल' के अवसर पर आयोजन किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ घोषित किए गए बैल के मालिक को पुरस्कार के रूप में एक ट्रैक्टर मिला, जबकि बैल को काबू करने के मामले में प्रथम घोषित किए गए व्यक्ति को एक कार मिली।

मदुरै (तमिलनाडु), 14 जनवरी तमिलनाडु में पारंपरिक रूप से लोकप्रिय अवनियापुरम जल्लीकट्टू का मंगलवार को 'पोंगल' के अवसर पर आयोजन किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ घोषित किए गए बैल के मालिक को पुरस्कार के रूप में एक ट्रैक्टर मिला, जबकि बैल को काबू करने के मामले में प्रथम घोषित किए गए व्यक्ति को एक कार मिली।

बैल को काबू करने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति की इस दौरान मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए।

जैसे ही चंदन से लिपे हुए बैल प्रवेश द्वार 'वादीवासल' से बाहर निकले, उत्साही युवकों ने एक के बाद एक बैल की कूबड़ को पकड़कर उन पर काबू पाने की पूरी कोशिश की।

जब पुरुष और बैल एक-दूसरे को मात देने के लिए रोमांचक खेल में लगे हुए थे, तब दर्शक आयोजन स्थल पर पहुंच गए ताकि वे इस खेल का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकें।

खेल आयोजन में कुछ दुखद क्षण भी आए। नवीन कुमार नामक एक युवा व्यक्ति की एक बैल के हमले में मौत हो गई और कम से कम 10 अन्य घायल हो गए। कुछ खिलाड़ियों और एक बैल मालिक के बीच मामूली झड़प भी देखने को मिली।

काबू करने का प्रयास कर रहे कई लोगों को सफलतापूर्वक चकमा देने वाले बैल के मालिक मलयंदी को प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्रैक्टर दिया गया तथा 19 बैलों को सफलतापूर्वक काबू करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ी कार्तिक को प्रथम पुरस्कार के रूप में कार दी गई।

वाणिज्यिक कर मंत्री पी मूर्ति ने बताया कि शीर्ष पुरस्कार मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (ट्रैक्टर) और उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन (कार) की ओर से दिए गए।

इसमें सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पलानीवेल त्यागराजन और जिले के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया।

इस आयोजन में कुल 825 बैलों और 500 युवकों ने हिस्सा लिया। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\