S. Jaishankar-Chinese Counselor Wang Yi Talks: भारत ने पूर्वी लद्दाख में LAC के पास चीनी बलों की तैनाती पर जताई चिंता

विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच मॉस्को में हुई बातचीत में भारत ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीन द्वारा बड़ी संख्या में बलों और सैन्य उपकरणों की तैनाती पर चिंता जताई. सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

विदेश मंत्री जयशंकर का चीन दौरा ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली, 11 सितंबर: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S.Jaishankar) और उनके चीनी समकक्ष वांग यी (Wang Yi) के बीच मॉस्को (Moscow) में हुई बातचीत में भारत ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) के पास चीन द्वारा बड़ी संख्या में बलों और सैन्य उपकरणों की तैनाती पर चिंता जताई. सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी लद्दाख में चीन की 'पीपल्स लिबरेशन आर्मी' (People's Liberation Army) द्वारा बलों की तैनाती का मामला उठाया. इस दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्री पांच बिंदुओं वाले एक समझौते पर पहुंचे, जो पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध सुलझाने में दोनों देशों का मार्गदर्शन करेगा.

यह भी पढ़ें: ब्रिक्स बैठक: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद से निपटने के लिए व्यापक सहयोग का किया आह्वान

मॉस्को में बृहस्पतिवार को हुई बैठक ढाई घंटे चली. जयशंकर और वांग शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए रूस की राजधानी में थे.

Share Now

\