नयी दिल्ली, 19 सितंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के नवनियुक्त विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा के साथ बृहस्पतिवार को फोन पर बातचीत की, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और यूक्रेन में संघर्ष का समाधान खोजने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
यह बातचीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यूक्रेन की यात्रा के लगभग एक महीने बाद हुई। सिबिहा ने कहा, ‘‘मैंने नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक कीव यात्रा और वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत के बारे में एस जयशंकर से चर्चा की।’’
सिबिहा ने वार्ता के बाद कहा, ‘‘हम सहयोग के सभी आशाजनक क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए। हमने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) और राजनीतिक संवाद में समन्वित अगले कदम को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह यूक्रेन के विदेश मंत्री के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘आज यूक्रेन के नए विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा से बात की। मंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी। उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’
ऐसा माना जा रहा है कि बातचीत में रूस-यूक्रेन विवाद पर भी चर्चा हुई।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ अपनी वार्ता में मोदी ने कहा था कि युद्ध को समाप्त करने के लिए यूक्रेन और रूस को बिना समय बर्बाद किए साथ बैठकर बात करनी चाहिए तथा भारत क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए ‘‘सक्रिय भूमिका’’ निभाने के लिए तैयार है।
वर्ष 1991 में यूक्रेन के अस्तित्व में आने के बाद भारत के प्रधानमंत्री की यूक्रेन की यह पहली यात्रा थी। भारत का कहना है कि यूक्रेन में संघर्ष का समाधान बातचीत और कूटनीति के माध्यम से किया जाना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)