देश की खबरें | जे चंद्रशेखर अय्यर बृहस्पतिवार को सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जे. चंद्रशेखर अय्यर बृहस्पतिवार को केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 30 नवंबर जे. चंद्रशेखर अय्यर बृहस्पतिवार को केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
केंद्रीय जल इंजीनियरिंग सेवा (सीडब्ल्यूईएस) के 1984 बैच के अधिकारी अय्यर वर्तमान में आयोग में सदस्य (डिजाइन और अनुसंधान) हैं।
अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आयोग के प्रमुख के रूप में, वह भारत सरकार के पदेन सचिव होंगे।
अय्यर को केंद्र सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और परियोजनाओं को लागू करने, जल संसाधन क्षेत्र में 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
उनके आधिकारिक ‘बायोडाटा’ के अनुसार उनकी विशेषज्ञता के प्रमुख क्षेत्रों में सिंचाई/जल विद्युत और बांध परियोजना योजना, हाइड्रोलिक और संरचनात्मक विश्लेषण और सतह तथा भूमिगत परियोजनाओं के विभिन्न घटकों की विस्तृत डिजाइन इंजीनियरिंग, बांध सुरक्षा इंजीनियरिंग, परियोजना निर्माण समन्वय और कार्यान्वयन शामिल हैं।
अय्यर को बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 के प्रावधानों के तहत स्थापित राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)