TATA IPL Auction 2024: इतनी बड़ी कीमत के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था, यह आश्चर्यजनक है, इस रकम से दबाव थोड़ा बढ़ेगा: स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये की बोली के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था।
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये की बोली के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था. उन्होंने यह स्वीकार किया कि इस बड़ी कीमत के कारण वह कुछ दबाव में रहेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 33 साल के इस खिलाड़ी को जब अपनी टीम में शामिल किया तो वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
स्टार्क ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘‘बेशक, यह चौंकाने वाला रहा. इसके बारे में मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था. इसमें कोई शक नहीं कि इससे कुछ दबाव आएगा. लेकिन उम्मीद है कि मुझे आईपीएल के अपने पिछले अनुभव से फायदा होगा.’’ इस वामहस्त तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कुछ उतार-चढ़ाव देखे हैं. यह अनुभव के साथ आता है. मैं जितना संभव हो उतना सफल होने और प्रभाव डालने की कोशिश करता हूं.’’ स्टार्क के लिए केकेआर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच नीलामी में होड़ दिखी.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इससे काफी विनम्र महसूस कर रहा हूं. कुछ चीजों को छोड़कर सभी प्रारूपों में मेरी योजना में ज्यादा बदलाव नहीं होता है. उम्मीद है कि अपने अनुभव को सफलता में तब्दील कर सकूंगा.’’ स्टार्क के ऑस्ट्रेलियाई साथी पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उनकी कीमत से 4.25 करोड़ रुपये कम है. स्टार्क ने कहा कि उन्हें और कमिंस दोनों को अपने ऑस्ट्रेलियाई साथियों को पार्टी (दावत) देनी होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘ पैट (कमिंस) सनराइजर्स चला गया है, लेकिन वह पहले केकेआर में रह चुका है. मुझे उम्मीद है कि मैं उसकी भरपाई कर पाउंगा। हमारी टेस्ट टीम के व्हाट्स ऐप ग्रुप में हम से पार्टी मांगी गयी है. हमें बॉक्सिंग डे टेस्ट (पाकिस्तान के खिलाफ 26 दिसंबर से) से पहले कुछ करना है.’’ स्टार्क ने हंसते हुए कहा, "मेरी पत्नी एलिसा (हीली) भारत में (ऑस्ट्रेलिया) महिला (क्रिकेट) टीम के साथ है. इसलिए, जो मैं स्क्रीन पर देख रहा था, उसकी तुलना में उसे अपडेट जल्दी मिल रहा था.’’
यह 2015 के बाद स्टार्क का पहला आईपीएल होगा। वह तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि आईपीएल से वह आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगे.उन्होंने कहा, ‘‘ टी20 विश्व कप को देखते हुए मेरे लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग में कुछ प्रतिस्पर्धी मुकाबले खेलना अच्छा मौका होगा.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)