देश की खबरें | निष्पक्षता से जांच करना आप पर निर्भर करेगा: न्यायमूति माहेश्वरी ने सीबीआई अकादमी से उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं से कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने खुद को एक शीर्ष जांच एजेंसी के रूप में स्थापित किया है, जिस पर सभी ने भरोसा किया है।

नयी दिल्ली, तीन जनवरी उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने खुद को एक शीर्ष जांच एजेंसी के रूप में स्थापित किया है, जिस पर सभी ने भरोसा किया है।

उन्होंने सीबीआई अकादमी से हाल में उत्तीर्ण हुए 37 उप निरीक्षक प्रशिक्षुओं के बैच से कहा, ‘‘जितना अधिक विश्वास होगा, उतनी ही अधिक आपकी जिम्मेदारी होगी। ’’

उप निरीक्षक प्रशिक्षुओं के 24 वें बैच के उत्तीर्ण होने से जुड़े समारोह को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति माहेश्वरी ने कहा कि सीबीआई ने खुद को एक शीर्ष एजेंसी के रूप में स्थापित करने में लंबा सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई पर आम आदमी से लेकर शीर्ष प्रशासकों तक भरोसा है। न्यायमूर्ति माहेश्वरी समारोह में मुख्य अतिथि थे।

जांच कार्य में नये युग की चुनौतियों पर उन्होंने युवा अधिकारियों से निरंतर अपने ज्ञान को अद्यद्तन करने को कहा, जो आने वाले समय में उनका सबसे बड़ा सहयोगी और सबसे बड़ी संपत्ति साबित होगा।

न्यायमूर्ति माहेश्वरी ने प्रशिक्षुओं से कहा, ‘‘निष्पक्षता से जांच करना, सच्चाई को सामने लाना और अदालत को किसी निर्णय पर पहुचंने में सहयोग करना आप पर निर्भर करेगा। ’’

समारोह को संबोधित करते हुए सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार ने कहा कि भ्रष्ट लोक सेवक बहुत कम समय तक बच पाते हैं और उसके बाद उनका बुरा समय आता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\