Rajasthan: यह स्पष्ट है कि आप केवल ‘ट्रोल’ करने तक सीमित हैं- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी से कहा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को राहुल गांधी से कहा कि वह ‘‘ट्रोल’’ करने तक ही सीमित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को बेबुनियाद आरोप लगाने तथा मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की जगह उनसे पूछे गए तीन सवालों का जवाब देना चाहिए. सिंधिया की यह टिप्पणी गांधी द्वारा उनका नाम अडाणी मामले से जोड़े जाने के बाद आई.
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को राहुल गांधी से कहा कि वह ‘‘ट्रोल’’ करने तक ही सीमित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को बेबुनियाद आरोप लगाने तथा मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की जगह उनसे पूछे गए तीन सवालों का जवाब देना चाहिए. सिंधिया की यह टिप्पणी गांधी द्वारा उनका नाम अडाणी मामले से जोड़े जाने के बाद आई. वहीं, कांग्रेस ने सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री ने "सस्ते ट्रोल" के तौर पर अपनी एक नयी पहचान बनाई है. कभी गांधी के विश्वासपात्र रहे सिंधिया ने हाल के वर्षों में कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर गांधी द्वारा शनिवार को किए गए हमले के मद्देनजर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि आप (राहुल गांधी) ट्रोल तक सीमित हैं.’’ गांधी ने अडाणी के नाम के साथ नेताओं के नाम की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा था, ‘‘सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं! सवाल वही है - अडाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये का बेनामी धन किसका है?’’
उन्होंने अपने ट्वीट में गुलाम नबी आजाद, सिंधिया, हिमंत विश्व शर्मा, किरण कुमार रेड्डी और अनिल के. एंटनी के नामों का हवाला दिया था. पलटवार करते हुए, सिंधिया ने पूछा कि गांधी पिछड़े वर्गों के बारे में अपनी "अपमानजनक" टिप्पणियों के लिए माफी क्यों नहीं मांगते? उन्होंने कहा कि इसके बजाय, वह (गांधी) कहते हैं कि वह वीर सावरकर नहीं हैं और माफी नहीं मांगेंगे. भाजपा नेता ने कहा, "एक देशभक्त का अपमान और इतना अहंकार." उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा अदालतों पर उंगली उठाई है और अब आप अपने स्वार्थ के लिए उन पर दबाव क्यों बना रहे हैं." सिंधिया ने गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ''आपके लिए नियम अलग क्यों हों? क्या आप खुद को प्रथम श्रेणी का नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इतने डूबे हुए हैं कि इन प्रश्नों का महत्व भी समझना आपकी समझ से परे है.’’ यह भी पढ़ें : Sachin Pilot Hunger Strike: कांग्रेस ने सचिन पायलट के अनशन को ‘पार्टी विरोधी गतिविधि’ कहा, पर उन्हें ‘निर्विवाद संपत्ति’ बताया
गांधी के ट्वीट में उल्लिखित अन्य नेताओं ने भी उन पर हमला किया. शर्मा ने कहा कि वह कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे. सिंधिया की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘‘पिता की उम्र से बड़े लोगों से पैर छुआकर महाराज कहलवाने वाले आप जैसे बड़बोले अहंकारी अब शिष्टाचार पर ज्ञान दे रहे हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोग आपके परिवार के ऊपर ग़द्दारी का आरोप लगाकर भूल करते हैं, क्योंकि ग़द्दारों की सूची में तो सबसे बड़ा नाम आपका है.’’ श्रीनेत ने सिंधिया पर हमला जारी रखते हुए कहा, ‘‘जब तक कांग्रेस सत्ता में रही यहां सत्ता की खूब मलाई खाई और फिर मौक़ा परस्त बनकर भाजपा में शामिल हो गए- क्यों? जिससे कि मंत्री बने रहें, सरकारी बंगला मिला रहे? सत्ता का यह लालच ही आपकी असली पहचान है...आज आपने एक नयी पहचान बना ली - सस्ते ट्रोल की.’’