देश की खबरें | राजस्थान की करीब 90 फीसदी आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा होन खुशी की बात : गहलोत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की करीब 90 फीसदी आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा होने पर शनिवार को खुशी जतायी।

जयपुर, चार जून राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की करीब 90 फीसदी आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा होने पर शनिवार को खुशी जतायी।

गहलोत ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट में कहा, ‘‘यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि राजस्थान की करीब 90 फीसदी आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा है। देश में औसतन प्रत्येक 10 में से 4 लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा है लेकिन राजस्थान में प्रत्येक 10 में से 9 लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा है। यह चिरंजीवी योजना की सफलता का परिणाम है।’’

उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना के तहत राजस्थान के प्रत्येक नागरिक के लिए 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध है। चिरंजीवी योजना एवं आरजीएचएस से जुड़े परिवार अब महंगे इलाज की चिन्ता से मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को निशुल्क इलाज उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि आयुष्मान भारत योजना को सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना-2011 के पात्र परिवारों के साथ राजस्थान की चिरंजीवी योजना की तर्ज पर देश के हर नागरिक के लिए लागू करें जिससे हर परिवार को 10 लाख रुपये के बीमा का लाभ मिल सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\