अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों ने चेतावनी दी है कि इजराइल द्वारा गाजा में खाने-पीने के सामान, पानी, ईंधन और बिजली की आपूर्ति रोके जाने के बाद इलाके में मौतों की संख्या बढ़ सकती है। फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा गत शनिवार की सुबह इजराइल में घुसकर किए गए हमले के बाद युद्ध भड़क गया है और अबतक दोनों ओर से 2500 से अधिक जानें जा चुकी हैं।
इजराइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच्ट ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि बल ‘‘फैसला होने पर जमीनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं’’लेकिन राजनीतिक नेतृत्व ने अबतक इस संबंध में आदेश नहीं दिया है।
गाजा महज 40 किलोमीटर लंबी पट्टी है जिसमें 23 लाख लोग रहते हैं और जमीनी कार्रवाई से दोनों ओर से हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है।
हमास द्वारा गत सप्ताहांत इजराइल पर हजारों रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइल ने गाजा में जवाबी बमबारी की है। वहीं आंतकवादी समूह ने एक आकलन के मुताबिक इजराइल के 150 लोगों को बंधक बनाया है।
हवाई हमले से हुए विनाश से डरे फलस्तीनी पहले ही अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर जाने की कोशिश कर रहे हैं। हजारों की भीड़ ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूलों में शरण ली है जबकि अन्य ने अपने रिश्तेदारों और यहां तक कि अनजान लोगों के यहां भी शरण ली है।
बेकरी और किराने की दुकानें कुछ घंटे खुल रही हैं और इस दौरान लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं क्योंकि लोग घर में खाना खत्म होने से पहले आने वाले दिनों के लिए भोजन की व्यवस्था कर लेना चाहते हैं। गाजा का एकमात्र बिजली उत्पादन संयंत्र भी ईंधन की कमी की वजह से बुधवार को बंद हो गया जिससे अब गाजा बिजली के लिए कुछ जेनरेटर पर निर्भर रह गया है।
रेडक्रॉस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी है कि बिजली की कमी से अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा सकती है।
रेडक्रॉस के क्षेत्रीय निदेशक फैब्रिजियो कार्बोनी ने कहा, ‘‘गाजा में बिजली चली गई है, अस्पतालों में बिजली नहीं आ रही है जिससे इनक्यूबेटर में रखे गए नवजात और ऑक्सीजन के सहारे सांस ले रहे उम्र दराज मरीजों के जीवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। गुर्दे का डायलिसिस भी बंद है, एक्स रे नहीं हो पा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बिजली के बिना अस्पतालों के मुर्दाघर में तब्दील होने का खतरा है।’’
इजराइल के ऊर्जा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा है कि जब तक बंधकों को रिहा नहीं कर दिया जाता, तब तक गाजा में किसी भी सामान की आपूर्ति नहीं की जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जब तक इजराइली बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तब बिजली का एक स्विच भी ऑन नहीं किया जाएगा, एक नल नहीं खोला जाएगा, ईंधन का एक ट्रक गाजा में दाखिल नहीं होगा।’’
हमास आतंकवादियों द्वारा शनिवार को सीमा पार कर इजराइल में दाखिल होने और सैकड़ों इजराइलियों को उनके घरों, सड़कों और संगीत समारोह में मार डाले जाने के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकल्प लिया कि 2007 से गाजा पर शासन कर रहे हमास को ‘कुचल कर नष्ट’ कर दिया जाएगा।
इजराइल की सरकार पर शनिवार के हमले के बाद हमास को खत्म करने का दबाव है जो पूर्व के चार संघर्षों के बावजूद गाजा पर मजबूती से बना हुआ है। इजराइल ने 3,60,000 रिजर्व सैनिकों को सक्रिय किया है और गाजा के नजदीक हजारों सैनिकों को जमा किया है तथा वहां के अपने हजारों नागरिकों को हटाया है।
नेतन्याहू के पास अब नए युद्ध मंत्रिमंडल का समर्थन है जिसमें उनके दीर्घकालिक विपक्षी नेता भी शामिल हैं। अमेरिका ने इजराइल का पूरी तरह से समर्थन करने का वादा किया है और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बृहस्पतिवार को नेतन्याहू एवं अन्य इजराइली नेताओं से मिलने के लिए तेल अवीव पहुंचे। उनका शुक्रवार को फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह द्वितीय से मिलने का कार्यक्रम है।
इजराइल की सेना ने बताया कि गत रात की गई कार्रवाई में हमास के विशेष नुकहबा बलों को निशाना बनाया जिसमें शनिवार को इजराइल पर हमला करने के लिए लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल कमान केंद्र और वरिष्ठ हमास नौसेना संचालक का आवास भी शामिल है। माना जाता है कि उसमें हथियार रखे हुए थे।
सशस्त्र समूह इस्लामिक जिहाद का कमांडर उत्तरी शहर बेइत लाहिया में हवाई हमले में मारा गया। समूह से जुड़े मीडिया ने यह जानकारी दी।
इजराइली सेना के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘अभी हमारा ध्यान वरिष्ठ नेतृत्व पर केंद्रित है। न केवल सैन्य नेतृत्व बल्कि सरकार के नेतृत्व को भी, जो शीर्ष हमास कमांडर येहिया सिनवार तक है। वे लोग सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं।’’
हमास के तहत चल रही सरकार के आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमले में बिना चेतावनी दिए, दो बहुमंजिला इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया जिससे बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं , खासतौर पर आम नागरिक। हमास ने चेतावनी दी है कि अगर इजराइल फलस्तीनी नागरिकों को बिना चेतवानी निशाना बनाएगा तो वह बंधकों की हत्या कर देगा।
हेच्ट ने कहा कि इजराइल बेतरतीब हमला नहीं कर रहा है बल्कि खुफिया जानकारी के आधार पर बमबारी की जा रही है और आम नागरिकों को पूर्व में चेतावनी दी जा रही है।
फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गाजा में बृहस्पतिवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1200 हो गई है जिनमें कम से कम 326 बच्चे और 171 महिलाएं शामिल हैं।
इजराइली सेना ने बताया कि 222 सैनिकों सहित 1300 से अधिक लोगों की इजराइल में मौत हुई है। इजराइल के मुताबिक, उसकी सीमा में हमास के करीब 1500 आंतकवादी मारे गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)