इजराइलियों ने संगीत के जरिए भारत को ‘प्रेम और कोविड-19 के दर्द से उबरने’ के संदेश भेजे

भारत के कोरोना वायरस की दूसरी लहर से उबरने के बीच उसके साथ एकजुटता जताते हुए सैकड़ों इजराइली नागरिकों ने एक संगीत कार्यक्रम के दौरान ‘‘प्यार और दर्द से उबरने’’ के संदेश भेजे. भारत के संगीतकारों ने इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से भाग लिया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

तेल अवीव/मुंबई, 7 जुलाई : भारत के कोरोना वायरस की दूसरी लहर से उबरने के बीच उसके साथ एकजुटता जताते हुए सैकड़ों इजराइली नागरिकों ने एक संगीत कार्यक्रम के दौरान ‘‘प्यार और दर्द से उबरने’’ के संदेश भेजे. भारत के संगीतकारों ने इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से भाग लिया.

तेल अवीव के हाबिमा स्क्वायर पर मंगलवार शाम को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पहले से रिकॉर्ड भक्ति गीत ‘केशव माधव हरि हरि बोल’ भी दिखाया गया. यह गीत अतीव भंसाली और आशीष रंगवानी ने गाया है. यह भी पढ़ें : हमें ‘आपके आतंकवादी’ और ‘मेरे आतंकवादी’ के युग में नहीं लौटना चाहिए: संरा में भारत ने कहा

कार्यक्रम के आयोजकों में से एक राज हेलविंग ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘इजराइल के लोग भारत और भारतीय लोगों तथा उसकी संस्कृति को बहुत याद करते हैं क्योंकि कोविड-19 के कारण पिछले साल भारत जाना संभव नहीं हो पाया. इजराइल और भारत के लोगों के बीच संबंध हमेशा अच्छे और मजबूत रहे हैं तथा हम उम्मीद करते हैं कि हम जल्द ही फिर से भारत जा सकें.’’

Share Now

\