विदेश की खबरें | गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर और उसके आसपास इजराइल के हमले और बढ़े
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. व्यापक जनहानि से बचने के अमेरिका के दबाव के तहत इजराइल ने कहा है कि हमला अधिक सटीकता से किया जा रहा है। इजराइल, उत्तर के अधिकांश हिस्से को नष्ट करने के बाद दक्षिणी गाजा में अपना आक्रमण बढ़ा रहा है। हवाई बमबारी और जमीनी हमले ने पहले ही क्षेत्र के 23 लाख लोगों में से तीन-चौथाई को अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर कर दिया है।
व्यापक जनहानि से बचने के अमेरिका के दबाव के तहत इजराइल ने कहा है कि हमला अधिक सटीकता से किया जा रहा है। इजराइल, उत्तर के अधिकांश हिस्से को नष्ट करने के बाद दक्षिणी गाजा में अपना आक्रमण बढ़ा रहा है। हवाई बमबारी और जमीनी हमले ने पहले ही क्षेत्र के 23 लाख लोगों में से तीन-चौथाई को अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर कर दिया है।
खान यूनिस के नासिर अस्पताल में एम्बुलेंस रात भर में दर्जनों घायल लोगों को लेकर पहुंची। एक स्थान पर एक कार रुकी और एक आदमी खून से लथपथ एक युवा लड़के को लेकर बाहर आया, जिसका हाथ बमबारी में उड़ गया था।
आपातकालीन विभाग के बाहर एक महिला पूछती रही, ‘‘रेड क्रॉस कहां है? ...संयुक्त राष्ट्र कहां है?’’ उसने कहा, ‘‘रात 10 बजे से मेरे बच्चे अब तक मलबे में हैं।’’
रविवार को ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में टैंक और सैनिकों को खान यूनिस के बाहर जमा होते देखा गया जो कि आक्रामक हमले का हालिया निशाना है और युद्ध से पहले 400,000 से अधिक लोगों का घर था।
इजराइल ने जिस तरह से उत्तर के इलाकों से लोगों को जाने को कहा था वैसे ही उसने पूरे क्षेत्र के बजाय लगभग दो दर्जन आस पास के इलाकों से लोगों को बाहर करने का आदेश दिया है। गाजा की अधिकांश आबादी पहले ही दक्षिण में संयुक्त राष्ट्र आश्रयों और पारिवारिक घरों में सिमट चुकी है, इसलिए ऐसे कुछ ही स्थान बचे हैं जिन्हें खाली कराया जाना है। इजराइल ने युद्ध की शुरुआत में उत्तर से भागे लोगों को वहां लौटने से रोक दिया है।
फलस्तीनियों ने कहा कि इजराइल के इस क्षेत्र में हमले जारी हैं, ऐसे में कोई क्षेत्र नहीं बचा है जहां वे सुरक्षित महसूस करते हों और कई लोगों को डर है कि अगर वे अपने घरों को छोड़ देंगे तो उन्हें कभी वापस लौटने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इजराइल का कहना है कि सात अक्टूबर जैसे हमले की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए हमास के व्यापक सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करना होगा और उसे सत्ता से हटाना होगा। हमास और अन्य फलस्तीनी आतंकवादियों के अचानक किए गए हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे और उन्होंने लगभग 240 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को बंधक बना लिया।
इजराइली सेना का कहना है कि वह नागरिकों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करती है और उसने हमास पर नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। इजराइली सेना ने कहा कि हमास सघन आवासीय क्षेत्रों में लड़ता है जहां उसने सुरंग, बंकर, रॉकेट लॉन्चर और स्नाइपर ठिकाने बना रखे हैं।
हफ्तों की लगातार बमबारी के बाद भी गाजा में हमास के नेता जटिल युद्ध विराम वार्ता करने और पिछले सप्ताह 240 फलस्तीनी कैदियों के बदले में 100 से अधिक इजराइली एवं विदेशी बंधकों की रिहाई का आयोजन करने में सक्षम रहे। फलस्तीनी आतंकवादियों ने भी युद्ध विराम से पहले और बाद में इजराइल में अपने रॉकेट हमले जारी रखे हैं।
गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सात अक्टूबर के बाद से क्षेत्र में मृतक संख्या 15,890 को पार कर चुकी है और 42,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
इजराइल के एक सैन्य अधिकारी ने भी सोमवार को गाजा में मृतकों की संख्या इतनी ही बताई। अधिकारी ने कहा कि कम से कम 15,000 लोग मारे गए हैं जिनमें 5,000 आतंकवादी हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि सेना के पास ये आंकड़े कहां से आए। सेना ने कहा कि गाजा आक्रमण में उसके 84 सैनिक मारे गए हैं।
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सोमवार को कहा कि इजराइल के अभियान पर कोई फैसला सुनाना अभी जल्दबाजी होगी लेकिन आधुनिक सेना के लिए अपेक्षित जमीनी युद्धाभ्यास के सटीक क्षेत्रों की पहचान करना और लोगों को बाहर जाने के लिए कहना असामान्य है, जैसा कि इजरादल ने खान यूनिस में किया है।
सात अक्टूबर के हमले के बाद से अमेरिका ने इजराइल को समर्थन देने का वादा किया है, जिसमें देश को हथियार और अन्य सहायता भी शामिल है।
अब लगभग 20 लाख लोग (क्षेत्र की अधिकांश आबादी) दक्षिणी और मध्य गाजा के 230 वर्ग किलोमीटर में बसे हुए हैं। इजराइली सेना द्वारा जारी किए गए निकासी मानचित्रों के अनुसार युद्धविराम खत्म होने के बाद से सेना ने खान यूनिस और उसके आसपास के लगभग 62 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र से आबादी को बाहर करने का आदेश दिया है।
एसोसिएटेड प्रेस (एपी) द्वारा मंगलवार तड़के विश्लेषण की गई रविवार की सैटेलाइट तस्वीरों में खान यूनिस के केंद्र से छह किलोमीटर उत्तर में लगभग 150 इजराइली टैंक, बख्तरबंद सैनिक और अन्य वाहन दिखाई दिए। सेना ने इस पर टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।
खान यूनिस के समीप लगातार बमबारी से सोमवार शाम शहर के आसमान में बार बार बिजली सी चमकती रही ।
खान यूनिस में फलस्तीनियों के लिए मेडिकल सहायता समूह के एक सहायता कार्यकर्ता मोहम्मद अघालकुर्डी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में इजराइली हमलों में जबरदस्त वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि लोगों के यहां से भाग जाने के कारण आस-पास के इलाके और आश्रय स्थल खाली हो रहे हैं। इजराइली सेना द्वारा गिराए गए पर्चों में लोगों को दक्षिण में मिस्र की सीमा की ओर जाने की चेतावनी दी गई है। हालांकि वे गाजा छोड़ने में असमर्थ हैं, क्योंकि इजराइल और पड़ोसी मिस्र दोनों ने किसी भी शरणार्थी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)