विदेश की खबरें | वेस्ट बैंक में इज़राइली सेना ने दो लोगों को मार गिराया: फलस्तीन
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

वहीं सेना ने आरोप लगाया कि उन दोनों ने अपने वाहन से सैनिकों को टक्कर मारने की कोशिश की थी। हालांकि इन आरोपों की पुष्टि नहीं की जा सकी।

फलस्तीनी लोग और मानवाधिकार समूह अकसर इज़राइली बलों पर फलस्तीनियों के खिलाफ बल के अत्यधिक इस्तेमाल का आरोप लगाते हैं।

सेना ने कहा कि सैनिक जलाज़ोन शरणार्थी शिविर के पास एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे थे, जब दो फलस्तीनियों ने अपनी कार सैनिकों पर चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद सैनिकों ने कार पर गोलियां चलाईं।

फलस्तीन के नागरिक मामलों के प्राधिकरण के अनुसार, सेना ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी पहचान तत्काल नहीं हो पाई है।

गौरतलब है कि इज़राइल की कार्रवाइयों में इस साल करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है, जो 2016 के बाद से सबसे अधिक है।

इज़राइल ने 1967 में पश्चिम एशिया युद्ध में वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)