विदेश की खबरें | इजराइल, यूएई समझौता एक ऐतिहासिक सफलता है :कुशनर ने इजराइल में कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अन्य अरब देशों के भी इसका अनुकरण करने का रास्ता बन गया है लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया कि नये समझौते आसन्न हैं।
साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अन्य अरब देशों के भी इसका अनुकरण करने का रास्ता बन गया है लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया कि नये समझौते आसन्न हैं।
इजराइल से यूएई की पहली वाणिज्यिक उड़ान से इजराइली प्रतिनिधिमंडल के साथ रवाना होने से एक दिन पहले कुशनर ने यह कहा।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या हुई 134, बचाव और राहत अभियान जारी.
उनके साथ इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 13 अगस्त की घोषणा से यूएई ऐसा तीसरा अरब देश हो गया है जिसने इजराइल के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित किये हैं और पिछले 25 वर्षों में ऐसा करने वाला पहला देश है।
यह पश्चिम एशिया के रुख में बदलाव को प्रदर्शित करता है।
कुशनर ने कहा, ‘‘आज बेशक हम शांति के लिये एक ऐतिहासिक सफलता मना रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा कि यह समझौता आर्थिक, सुरक्षा एवं धार्मिक सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)